राष्ट्रीय जैविक संस्थान || हिंदी पटल / National Institute of Biologicals || Hindi Corner |
राष्ट्रीय जैविक संस्थान (एनआईबी) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण में एक शीर्षस्थ स्वांयत्त संस्थान है, जो विभिन्न जैविक उत्पादों जैसे टीके, रक्त उत्पादों, रक्त अभिकर्मकों, सीरा, इम्यूनोडायग्नोस्टिक किटों इत्यादि के गुणवत्ता नियंत्रण का मूल्यांकन करता है। यह संस्थान लगभग 18 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। इसके परिसर में प्रयोगशाला खंड, प्रशानिक खंड एवं अन्य भवनों का निर्माण किया गया है। इसकी स्थापना सोसाइटीज़ पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत, एक सोसाइटी के तौर पर (क्रमांक एस.22590) 1992 में स्वदेशी उत्पादित एवं आयातित जैविक उत्पादों के गुणवत्ता नियंत्रण संपादित करने के लिए हुई थी। प्रारम्भ में, संस्थान की स्थापना हेतु यूएसएआइडी एवं ओईसीएफ, जापान से वित्तीय सहायता प्राप्त हुई थी।
परिचय : राष्ट्रीय जैविक संस्थान अपने सभी कार्यकलापों में भारत सरकार की राजभाषा नीति के कार्यान्वयन हेतु प्रगामी रूप में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। हिन्दी भाषा के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए विगत कुछ समय से इस बात की आवश्यकता महसूस की जा रही थी कि संस्थान में राजभाषा नीति के कार्यान्वयन को गति प्रदान करने के लिए संस्थान की वेबसाइट में हिंदी पटल सृजित किया जाए जिसमें राजभाषा संबंधी सूचना, सहायक सामग्री, विशेष गतिविधियों को शामिल किया जाए । इसी के दृष्टिगत संस्थान के निदेशक महोदय के कुशल मार्गदर्शन में यह हिन्दी पटल सृजित किया गया है।