भारतीय रक्तसतर्कता कार्यक्रम
एचवीपीआई के अंतर्गत अपने केंद्र को नामांकित करें कौन नामांकित कर सकता है ? मुख्य/प्रभारी, आधान मैडिसिन विभाग/रक्त केंद्र
कैसे नामांकित करें ?
1. मुख्य/प्रभारी,आधान मैडिसिन विभाग/रक्त केंद्र द्वारा पंजीकरण प्रपत्र को विधिवत भरकर उसमें आवश्यक जानकारी देकर राष्ट्रीय समन्वयक केंद्र (एनसीसी)-भारतीय हीमोविजिलेंस कार्यक्रम (एचवीपीआई) Enrolment Form को या तो एनसीसी,राष्ट्रीय जैविक संस्थान,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय कों डाक द्वारा बताए गए पते पर भेजा जा सकता है ः- प्लॉट क्र. ए-32, सैक्टर-62, इंस्टीटयूशनल एरिया, नोएडा -201309 अथवा एनसीसी को ई-मेल haemovigilance[at]nib[dot]gov[dot]in के माध्यम से भेजा जा सकता है।
2. एनसीसी केंद्र द्वारा भेजे गए विवरणों को सत्यापित करता है।
3. सत्यापन के बाद, एनसीसी हीमो-विजिल सॉफ्टवेयर और डोनर-विजिल सॉफ्टवेयर को उपयोग करने के लिए मुख्य/प्रभारी,आधान मैडिसिन विभाग/रक्त केंद्र को यूज़र आईडी,पासवर्ड जारी करता है। जिससे वे एनसीसी को आधान प्रतिकूल प्रतिक्रियाओं की रिपोर्ट्स तथा प्रतिकूल रक्त दाता प्रतिक्रियाओं की रिपोर्ट्स को प्रेषित कर सके.
डाउनलोड नामांकन प्रपत्र
|
हीमोवीजिलेंस से संबंधित सभी पत्राचार को: |