राष्ट्रीय जैविक संस्थान (एनआईबी), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण में शीर्षस्थ स्वांयत्त संस्थान है। यह दिल्ली के बाहर सेक्टर-62, नोएडा के ए-32, इंस्टिटूशनल एरिया, नोएडा(उ.प्र.) में स्थित है। यह इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से 40 कि.मी., डमेस्टिक एयरपोर्ट से 32 कि.मी., पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से 25 कि.मी., निजामुद्दिन रेलवे स्टेशन से 15 कि.मी. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 20 कि.मी. एवं दिल्ली अन्तर्राज्यीय बस टर्मिनस से 22 कि.मी. की दूरी पर स्थित है।
संस्थान पहुंचने के लिए नोएडा-निजामुद्दिन पुल (नई दिल्ली- लखनऊ, राष्ट्रीय राजमार्ग-24), उ.प्र. सीमा से पुनः 3 कि.मी.चलकर इंदिरापुरम के सामने से सेक्टर-62 को दांयी तरफ मुड़े। सेक्टर-62 को मुड़ने पर संस्थान के प्लाट नं.ए-32 में पहुंचा जा सकता है।
|