प्रशिक्षण इकाई
राष्ट्रीय जैविक संस्थान(एनआईबी) कौशल विकास पर विशेष ध्यान देते हुए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना(पीएमकेवीवाई) की तर्ज पर एनआइपीआर संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों एम.एमसी. बायोटेक्नोलॉजी /माइक्रोबायोलॉजी /बायोकेमिस्ट्री एवं एम.फार्मा के छात्रों को जैविकों के गुणवत्ता नियंत्रण पर दो सप्ताहों की राष्ट्रीय कौशल विकास एवं हैण्ड्स-आन प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। प्रबंधन प्रणाली में सर्वोत्तम व्यवहारों से छात्रों को सुग्राही बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाता है और उनकी उन तकनीकी क्षमताओं में वृद्धि करना जो उन्हें अपने भविष्य के शोध प्रयासों में सहायता प्रदान करेगा।
देश में रक्त सेवाओं को सशक्त बनाने के लक्ष्य से, एनआईबी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम),स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय,भारत सरकार के सहयोग में ‘‘रक्त सेवाओं के सशाक्तिकरण के लिए प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण‘‘ की छह दिनों की आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।
संस्थान, एक सप्ताह, दो सप्ताहों, छह सप्ताहों इत्यादि और चार-छह माह की अवधि के परियोजना कार्य विभिन्न विश्वविद्यालयों के उन छात्रों के लिए आयोजित करता है जो पदवि/दपइण्हवअण्पद एवं ई-मेल के माध्यम से इन कार्यक्रमों के लिए अपने आवेदन-पत्र से आवेदन करते है। इन कार्यक्रमों के लिए, आवेदकों को अपने बायो-डाटा के साथ, पिछले सत्र का प्राप्तांक पत्र (आवेदन पर विचार करने हेतु न्यूनतम 60 प्रतिशत प्राप्तांक आवश्यक है) और उसके साथ विश्वविद्यालय के सबंधित विभागध्यक्ष से अनुशंषा पत्र भी होना चाहिए।